यूपी में पेट्रोल-डीजल के रेट में हुआ बड़ा बदलाव! गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले फटाफट चेक करे अपने शहर के लेटेस्ट रेट
लखनऊ. आज यानी 23 April 2023 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. आपको बता दें कि बीते 10 महीनों से ज्यादा टाइम से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर हैं. आइए जानते हैं यूपी के बड़े शहरों में तेल का कितना रेट है? बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में उतार-चढ़ाव आया है. जानें यूपी में तेल के दाम घटे या बढ़े.
लखनऊ
पेट्रोल-96.55 रुपये
डीजल-89.74 रुपये
प्रयागराज
पेट्रोल -96.51 रुपये
डीजल-89.71 रुपये
कानपुर
पेट्रोल-96.25 रुपये
डीजल-89.44 रुपये
आगरा
पेट्रोल-89.33 रुपये
डीजल -89.50 रुपये
नोएडा
पेट्रोल- 96.79 रुपये
डीजल-89.82 रुपये
गाजियाबाद
पेट्रोल-96.46 रुपये
डीजल-89.46 रुपये
मेरठ
पेट्रोल-96.46 रुपये
डीजल-89.49 रुपये
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली
पेट्रोल 96.72 रुपये
डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल 106.31 रुपये
डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल 102.63 रुपये
डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता
पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.