नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. यूरोप से लेकर अमेरिका तक मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी आपात बैठक की। वहीं, अब भारत भी मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट हो गया है। जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में निर्देश दिया गया है कि अगर बुखार और शरीर पर रैशेज हों तो संबंधित मरीज की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से साझा करें. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक मंकीपॉक्स के मरीजों के शरीर में छाले पड़ जाते हैं. मंकीपॉक्स के मरीजों में ये लक्षण दो से चार सप्ताह तक रहते हैं।
मंकीपॉक्स क्या है: मंकीपॉक्स चेचक के समान एक ऑर्थोपॉक्सवायरस है। मंकीपॉक्स ज्यादातर जानवरों से इंसानों में फैलता है। यह एक वायरल संक्रमण है जो पहली बार 1958 में एक बंदी बंदर में पाया गया था। बंदरों के संक्रमण का पहली बार मनुष्यों में 1970 में पता चला था।
मंकीपॉक्स के लक्षण: इसके शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं। इनमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, कंपकंपी, थकान शामिल हैं। इसके बाद चेहरे पर मवाद से भरे पिंपल्स उभरने लगते हैं, जो शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल जाते हैं और कुछ दिनों बाद सूखकर गिर जाते हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मंकीपॉक्स के लक्षण संक्रमण के 5वें दिन से लेकर 21वें दिन तक दिखाई दे सकते हैं। मंकीपॉक्स संक्रमित जानवरों या संक्रमित मनुष्यों के शरीर के तरल पदार्थ (छींक, लार) के संपर्क में आने से फैल सकता है। इस वायरस के फैलने की अनुमानित दर 3.3 से 30 प्रतिशत बताई गई है। मंकीपॉक्स आमतौर पर मानव-से-मानव संपर्क से फैलता है। इस वायरस को सतह, बिस्तर, कपड़े या सांस के माध्यम से अंदर लिया जा सकता है। यह वायरस त्वचा से त्वचा के संपर्क से भी फैलता है।
मंकीपॉक्स का इलाज: इस वायरस के संपर्क में आने वाले लोगों को अक्सर चेचक के टीके की कुछ खुराक दी जाती है। इसके साथ ही वैज्ञानिक इसकी एंटीवायरल दवा बनाने में भी लगे हुए हैं। यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ने सभी रोगियों को मंकीपॉक्स से अलग करने और चेचक का टीका लगवाने की सलाह दी है।
क्या है भारत की तैयारी: मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित है. तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हवाई अड्डों और बंदरगाह अधिकारियों को किसी भी बीमार यात्रियों को तुरंत अलग करने का निर्देश दिया है, जो मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा करके लौटे हैं और नमूने परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे को भेजे हैं।