Maharashtra Hanuman Chalisa Row : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के आसार , बिगड़ रहे है हालात

0 463

 Maharashtra Hanuman Chalisa Row : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर शनिवार को दिनभर हंगामा चला । अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को खार पुलिस ने अरेस्ट किया । दोनों के खिलाफ अपने बयानों से धर्म, जाति के आधार पर विद्वेष फैलाने का आरोप लगे है । दोनों को आज कोर्ट में पेशी होगी ।

देर रात दोनों से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे भाजपा नेता किरीट सोमैया की कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पथराव हुआ । हमले में सोमैया की कार पर हमला हुआ और उनके कार का कांच टूट गया है । उनके चेहरे पर चोट लगने से खून बहने लगा। सोमैया ने आरोप लगाया है उन पर जानलेवा हमले के बावजूद मामूली घटना की FIR हुई है ।

ऐसे में मुंबई और महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था खराब चल रही है । गृहमंत्री ने राणा दंपति पर कहा कि ऐसा लगता है कि वे ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए । उन्हें जवाब देने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री, पुलिस और मैंने स्थिति का जायजा लिया है, उचित समझे जाने पर पुलिस कमिश्नर द्वारा जरूरी कार्रवाई होगी ।

ये भी पढ़े – Maharashtra : महाराष्ट्र में एक बड़े कारोबारी की खुली पोल , घर की जमीन से निकले करोड़ो रु. और 20 किलो चांदी

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.