रविवार को आया डंकी में उछाल, पहुँची 100 करोड़ के पार, शाहरुख की 10वीं फिल्म

0 148

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की कमाई में रविवार को 30% के करीब उछाल आया। सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसी के साथ 100 करोड़ के पार पहुंच गया है। तापसी पन्नू और विकी कौशल स्टारर इस फिल्म को हालांकि प्रभास की फिल्म ‘सलार’ ने कांटे की टक्कर दी है लेकिन फिर भी बादशाह खान का जादू आखिरकार नजर आने लगा है। ‘डंकी’ के 100 करोड़ क्लब में कदम रखने के साथ ही यह शाहरुख खान की 10वीं फिल्म बन गई है जिसने सौ करोड़ का आंकड़ा छुआ है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ हिंदी वर्जन में रिलीज हुई ‘डंकी’ ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 2 लाख रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन, यानि शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और 31 प्रतिशत की निगेटिव ग्रोथ के साथ इस फिल्म ने 20 करोड़ 12 लाख रुपये का बिजनेस किया। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ 61 लाख रुपये (+27.29%) की कमाई की थी।

रविवार को कितना रहा ‘डंकी’ का कलेक्शन?

रविवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना चुकी है। हालांकि रविवार के कमाई के आधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी है, लेकिन ट्रेड विशेषज्ञों के मुताबिक नंबर्स इससे बेहतर ही होंगे, कम नहीं।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ अभी तक कुल 100 करोड़ 61 लाख रुपये कमा चुकी है। जहां तक सोमवार की कमाई का सवाल है तो एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म 18 करोड़ रुपये की कमाई हर हाल में करेगी, लेकिन यह आंकड़ा दिन चढ़ने के साथ बेहतर होने की संभावना है। शाहरुख की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में

पठान – Rs. 378 crore

चेन्नई एक्सप्रेस – Rs. 227 crore

हैप्पी न्यू ईयर – 205 crore

दिलवाले – 148 crore

रईस – 139 crore

डॉन – 107 crore

रॉ-वन – 114 crore

जब तक है जान – 120 crore

डॉन-2 – 107 crore

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.