नई दिल्ली : सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक दिसंबर में ये चौथी बार है जब न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। दरअसल दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। बता दें कि पूसा क्षेत्र में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 100 और 66 प्रतिशत के बीच रहा, और मौसम विभाग ने मंगलवार को शीतलहर की स्थिति का उम्मीद जताया है। इसके साथ ही मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः करीब 24 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की अशंका है। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु एक्यूआई सोमवार को शाम 4 बजे 379 दर्ज हुआ।
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को लेकर सख्ती
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को लेकर एक बार फिर से सख्ती दिखाई है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाकों में ग्रेप 4 फिलहाल नहीं हटा सकते। दिल्ली में स्कूल खोलने की जिम्मेदारी एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ दी है। स्कूलों को खोलना है या क्लासेस ऑनलाइन ही चलाना है यह फैसला एयर क्वालिटी मैनेजमेंट डिसाइड करेगी। क्योंकि शिक्षण संस्थान नहीं खुलने की वजह से लाखों की संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं, जिनको मिड डे मील भी नहीं मिल रहा। आपको जानकारी के लिए बताते चलें की दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए फिलहाल ऑड इवन लगाया गया है।
इसके साथ ही 37 निगरानी स्टेशन में से कुल 18 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में 16 ने काफी खराब श्रेणी में रहा और 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’ 101 से 200 के बीच को और 201 से 300 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। बता दें कि सोमवार को प्राथमिक प्रदूषक पीएम 2.5 था।
इसे भी पढ़ें: क्या होता है GRAP, जानिए इस दौरान किन-किन चीजों पर होती है पाबंदी