पहाड़ी इलाकों में चार दिन होगी बर्फबारीः पंजाब,हरियाणा और UP में ओलावृष्टि के आसार- जानें अन्य राज्यों का हाल
नई दिल्ली: पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पारा लुढ़कने लगा है। जम्मू कश्मीर-उत्तराखंड समेत कई पहाड़ों इलाकों में बर्फबारी के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आंधी, तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने वाली है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान ओलावृष्टि का अनुमान है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में आंधी चलने का भी अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को हल्की वर्षा होने का अनुमान है। इसके कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आ सकती है। तापमान में कमी आने के चलते एक बार फिर ठंडक बढ़ेगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को सुबह हल्की धुंध हो सकती है। दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में अगले चार दिन तक बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कश्मीर में कई जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने 21 फरवरी तक वर्षा व बर्फबारी की संभावना जताई है।