अपनी ही फिल्मों के प्रमोशन से कन्नी काटते हैं ये 5 साउथ अभिनेता

0 144

मुंबई: साउथ फिल्मों के लिए दर्शकों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. साउथ के स्टार्स को लोग खूब पसंद करते हैं. साउथ एक्टर्स फैन फोलॉइंग के मामले भी बॉलीवुड स्टार्स से पीछे नहीं हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से इन एक्टर्स ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. हिंदी दर्शक भी साउथ की फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं. साउथ के कुछ सुपरस्टार्स तो ऐसे हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग और उनका स्टारडम ऐसा है कि उनकी फिल्में बिना प्रमोशन के ही सुपरहिट हो जाती हैं और जबरदस्त कमाई भी करती हैं. रजनीकांत से लेकर नयनतारा तक, कुछ ऐसे सितारे हैं जो अपनी ही फिल्म का प्रमोशन करने से बचते हुए नजर आते हैं.

रजनीकांत थलाइवा रजनीकांत को कौन नहीं जानता. हाल ही में उनकी फिल्म ‘लाल सलाम’ रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रजनीकांत एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्में उनके नाम से ही चल जाती हैं. उन्हें फिल्म के प्रमोशन की लोड ही नहीं पड़ती. सुपरस्टार की फिल्म आते ही उनके चाहने वाले खुद-ब-खुद सिनेमाघरों में खींचे चले आते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण ‘लाल सलाम’ से पहले रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ है, जिसने बंपर कमाई की है.

नयनतारा एक्टर ही नहीं साउथ की एक्ट्रेस को भी खूब पसंद किया जाता है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर लेडी सुपरस्टार नयनतारा का नाम आता है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक उनके लाखों दीवाने हैं. फिल्म चाहे कोई भी हो, नयनतारा अपनी फिल्मों को प्रमोट करते हुए नहीं देखी जाती हैं. नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. लेकिन इस फिल्म का उन्होंने प्रमोशन नहीं किया.

थलापति विजय ‘लियो’ स्टार थलपति विजय भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. वो भी अपनी फिल्मों को प्रमोट करते दिखाई नहीं देते. इसके बावजूद उनकी फिल्में अच्छा कारोबार करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर फिल्म की रिलीज के वक्त इंटरव्यू देने से भी बचते नजर आते हैं.

अजित कुमार अजित कुमार भी साउथ के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्मों पर उनके चाहने वाले दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. लेकिन एक्टर कभी भी अपनी फिल्म को प्रमोट नहीं करते हैं. बिना प्रमोशन के ही उनकी हर फिल्म धमाकेदार ओपनिंग करती है. उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो 2019 में आई ‘विश्वासम’ ने 200 करोड़ और 2022 में आई ‘वलीमाई’ ने 234 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

धनुष साउथ स्टार धनुष को फिल्मों का प्रमोशन करना बिल्कुल पसंद नहीं है. ऐसा बहुत कम होता है कि वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कहीं पहुंचते हो. उनका मानना है कि अगर फिल्म अच्छी होगी तो दर्शक खुद इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेंगे. उनके स्टारडम की वजह से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.