PM मोदी, अमित शाह समेत इन बड़े नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

0 217

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘दिवाली चमक और चमक से जुड़ी है। यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाए। मुझे आशा है कि आपके पास परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार दिवाली है। दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘समस्त देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, आरोग्य व समृद्धि लाए।’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) समेत ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘सभी देशवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें। मैं इस महापर्व पर सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं।’

रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ! यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्य लेकर आए यही मेरी ईश्वर से कामना है। शुभ दीपावली!’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की ‘ओजस्वी व प्रखर वक्ता, ऊर्जावान एवं जनप्रिय राजनेता, मानीय केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। माँ ज्वाला देवी आपको उत्तम स्वास्थ्य व सुयशपूर्ण जीवन प्रदान करें, यही कामना है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.