नई दिल्ली : आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने लोगों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। क्योंकि आज यानी 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (New Tax System) की शुरुआती हो गई है। वित्त वर्ष को लेकर इस बार के बजट में कई ऐसी घोषणाएं की गई हैं। जिसके मुताबिक कई चीजों के दाम बढ़ेंगे जिनका असर सीधे आम आदमी के बजट पर होगा। तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या महंगा होगा और क्या सस्ता?
अगर हम बात करें कि आज से किन चीजों के दाम घटने वाले है या फिर कौन से सामान की कीमत कम होने वाली है तो इस लिस्ट में खिलौना, मोबाइल, कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, एलईडी टीवी (LED TV) , मोबाइल फोन, हीरे की ज्वैलरी, खेती में काम आने वाले सामान, लिथियम-आयन बैटरी में इस्तेमाल होने वाले सेल और साइकिल सस्ती होने वाली है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तरफ से पेश किए गए आम बजट 2023 (General Budget 2023) के मुताबिक आज से सिगरेट, चांदी, नकली ज्वैलरी, गोल्ड बार, गोल्ड ज्वेलरी समेत कई चीजें महंगी हो जाएंगी। इसके साथ ही आज से UPI पेमेंट करना भी महंगा हो सकता है। प्लेटिनम, एक्स-रे मशीन, हीरा आदि समेत कई और चीजें भी महंगी हो जाएंगी।