पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चोर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

0 255

नोएडा: थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अंतर्राज्यीय चोर के बीच थाना क्षेत्र के एफएनजी सर्विस रोड, सी ब्लॉक के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश वसीम अकरम को पुलिस की जवाबी करवाई के दौरान गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को बदमाश के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल व 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। यह बदमाश अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सदस्य है। इसने अपने गैंग के साथ मिलकर अगस्त में थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत आईटी कंपनी से 22 लैपटॉप व 6 एलईडी आदि सामान चोरी किया गया था और थाना सेक्टर-63 में गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.