फिल्म ‘पुष्पा 2’ में हुई बॉलीवुड के इस ‘खलनायक’ की एंट्री

0 82

मुंबई : इस साल की शुरुआत से ही फिल्म फैन्स में जिन फिल्मों के लिए एक्साइटमेंट सबसे ज्यादा है. उनमें से ‘पुष्पा 2’ एक है. साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने देशभर में जो माहौल बनाया उसने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई जुटाकर दी. अब स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के ‘खलनायक’ संजय दत्त की एंट्री होने जा रही है. वहीं, उनके किरदार से जुड़े भी अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं.

दरअसल, अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ में बॉलीवुड के ‘खलनायक’ की एंट्री होने जा रही है. सियासत की एक रिपोर्ट बताती है कि संजय दत्त को, डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म में एक रोल के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कुछ ही दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि ‘पुष्पा’ के डायरेक्टर सुकुमार ने, सीक्वल के लिए किसी ‘ए-ईस्ट बॉलीवुड एक्टर को कास्ट करने का फैसला किया है.’ अब संजय के इस फिल्म में काम करने की खबर का सामने आना फैन्स के लिए एक एक्साइटिंग डेवलपमेंट है.

बता दें कि संजय का किरदार ‘पुष्पा 2’ में कैसा होने वाला है. बताया जा रहा है कि वो फिल्म में एक बड़े ‘प्रभावशाली व्यक्ति’ का किरदार निभाने वाले हैं. उनका किरदार कहानी के प्लॉट में एक एक्स्ट्रा लेयर ऐड करेगा. हालांकि ये भी बताया गया है कि संजय पूरी फिल्म में नहीं होंगे, उनका किरदार एक लंबा कैमियो होगा.इससे पहले ये भी रिपोर्ट्स आई थीं कि ‘पुष्पा 2’ में दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी भी काम करने जा रहे हैं. हालांकि न्यूज 18 से बात करते हुए मनोज ने इस खबर को ‘गलत’ बताया था. रॉकिंग स्टार यश की ‘KGF चैप्टर 2’ के बाद से ही संजय दत्त की डिमांड काफी ज्यादा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘पुष्पा 2’ में संजय का किरदार नेगेटिव शेड्स के साथ आता है या नहीं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.