शाहरुख की डंकी का जलवा, रिलीज होने से पहले ही इस सिनेमाहॉल ने कमा लिए 493 करोड़

0 138

मुंबई: शेयर बाजार अपने लाइफ टाइम हाई पर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर शाहरुख की डंकी बज भी लगातार हाईप ले रहा है. जब से डंकी के एडवांस बुकिंग के आंकड़ें सामने आए हैं, तब से पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. पीवीआर आईनॉक्स को सोमवार से लेकर अब तक 493 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है. 16 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच में डंकी की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त देखने को मिली है.

वहीं दूसरी ओर प्रभास की सालार भी रिलीज हो रही है. उसकी एडवांस बुकिंग साउथ में जबरदस्त है. ऐसे में पीवीआर के शेयरों में अच्छी खासी तेजी आई है. जानकारों का अनुमान है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिल सकता है. सोमवार को जब फिल्म के वीकेंड के आंकड़ें आएंगे तो पीवीआर आईनॉक्स का शेयर पॉजिटिव रिएक्ट कर सकता है.

सोमवार से लेकर अब तक पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर आज कारोबारी सत्र के दौरान 1825.90 रुपए के साथ ऊपर गया. जबकि पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 1775.65 रुपए पर बंद हुआ था. इसका मतलब है कि तब से अब तक कंपनी के शेयर में 50.25 रुपए यानी 2.80 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. कारोबाारी सत्र के दौरान दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर कंपनी का शेयर करीब 7 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 1808.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वैसे कंपनी का शेयर 1823 रुपए पर ओपन हुआ था. 1825.90 रुपए के साथ दिन के हाई पर चला गया.

पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में इस तेजी की वजह से मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का मार्केट कैप 17,424.97 करोड़ रुपए था. जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 17,918.09 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में 493.12 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म “डंकी” की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त देखने को मिल रही है. अभी तक​ 10.39 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पहले दिन के लिए देशभर में 12,720 शो के कुल 3,64,487 टिकट बेचे गए हैं। बुकिंग के लिए एवरेज टिकट प्राइस 263 रुपए है. स्टेट बुकिंग की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 16.97 लाख रुपए की ग्रॉस बुकिंग देखने को मिली. असम और बिहार में 19.92 लाख रुपए और 14.2 लाख रुपए की बुकिंग हो चुकी है. गुजरात और महाराष्ट्र में 40.5 लाख रुपए और 4.85 करोड़ की बुकिंग हो चुकी है. तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में 30.18 लाख रुपए और 1.16 करोड़ रुपए की बुकिंग देखने को मिली है. दिल्ली 1.57 करोड़ रुपए की बुकिंग हुई है.

मूवी हब के अनुसार, “डंकी” ने विदेशों एडवांस बुकिंग में “सलार” को पीछे छोड़ दिया है, जो प्रीमियर शो के बिना केवल पांच दिनों में 915,000 डॉलर (7.6 करोड़ रुपए) तक पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार 20 दिसंबर तक यह 1.5 मिलियन डॉलर (12.5 करोड़ रुपए) से अधिक होने का अनुमान है। इस प्रकार, डंकी की ग्रॉस एडवांस बुकिंग 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो चुकी है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.