Vodafone Idea (Vi) ने अपना नया रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है. ये प्लान प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है. भले ही कंपनी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में जूझ रही हो, लेकिन लगातार नए प्लान्स जोड़ रही है. कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लिया और स्पेक्ट्रम खरीदा भी, लेकिन अभी तक 5G सर्विस लॉन्च नहीं है.
कंपनी अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. वोडाफोन आइडिया ने अपनी लिस्ट में एक अफोर्डेबल ऑप्शन जोड़ा है, जो 30 दिनों के लिए डेली डेटा ऑफर करता है. आइए जानते हैं Vi के नए प्लान की डिटेल्स.
वोडाफोन आइडिया का नया प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, ये सर्विस वैलिडिटी नहीं है. इस प्लान को आप कंपनी की वेबसाइट पर स्पॉट कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1GB डेटा मिलेगा. ये डेटा 4G होगा क्योंकि कंपनी ने अभी तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं की है.
इसके अलावा रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेगा. VI का ये प्लान एक डेली डेटा वाउचर है. वोडाफोन आइडिया के नए प्लान के लिए आपके पास एक बेस प्लान होना चाहिए. वोडाफोन आइडिया का ये प्लान एयरटेल के 181 रुपये वाले प्लान के जैसा ही है.
अगर आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं, जो लगभग इसी कीमत में डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आए. ऐसे में आप 179 रुपये का रिचार्ज ट्राई कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
कंज्यूमर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं. इसके अलावा आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इसमें Vi Movie & TV का फ्री एक्सेस मिलता है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कम डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान चाहते हैं.