‘ये पैसे भारत जोड़ो यात्रा के काम आएंगे’, राहुल गांधी के हाथ में गुल्लक थमाकर बोला बच्चा

0 165

भोपाल: इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में है। राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी इस यात्रा में वृद्ध लोगों से लेकर बच्चे तक सब जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। यात्रा से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चे ने अपनी गुल्लक के पैसे राहुल गांधी को सौंप दिए। अपना पिगी बैंक राहुल को थमाते हुए बच्चे ने उनसे बोला कि ये रूपये उसने अपनी पॉकेट मनी बचाकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए एकत्रित किए हैं। आवश्यकता पड़ने पर ये पैसे यात्रा के काम आ सकते हैं। राहुल गांधी ने बच्चे का तोहफा स्वीकार करते हुए पिगी बैंक को संभालकर अपने पास रख लिया।

राहुल गांधी को गुल्लक देने वाला बच्चा भोपाल का यशव परमार है। यशव की आयु 10 वर्ष है। उसका कहना है कि राहुल गांधी को पैसे की कमी नहीं होनी चाहिए। पैसे की कमी से यात्रा नहीं रुकनी चाहिए, यात्रा चलती रहनी चाहिए। राहुल गांधी ने उन्हें गिरफ्त में अपनी गुल्लक देने वाले बच्चे का वीडियो भी साझा किया है। इसमें बच्चे ने बताया है कि उसने भारत जोड़ो यात्रा के लिए पैसे क्यों एकत्रित किए। वीडियो में बच्चा बोलता है, ‘राहुल सर के बारे में मुझे ये पसंद है कि वो सभी को साथ लेकर चलते हैं। आज मैंने मेरा पिगी बैंक दिया। जब यात्रा आरम्भ हुई मैं तब से ही इसमें कलेक्शन कर रहा था।’

आगे बच्चे ने कहा, ‘इस यात्रा के बारे में जितना मैं समझता हूं। मेरे हिसाब से मुसलमान एवं हिंदू के बीच लड़ाई-झगड़ा होता है, इस हालात को बदलकर एक-दूसरे को जोड़ने के लिए ये यात्रा निकाली गई है। भारत जोड़ो का सीधा अर्थ है हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं है। सब एक समान हैं।’ बच्चे से गुल्लक लेने के पश्चात् राहुल गांधी ने उसे गले से लगाया, धन्यवाद बोला तथा गुल्लक मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को थमाते हुए कहा कि ये यात्रा के लिए है। इसे संभाल कर रख लीजिए। बच्चे का वीडियो साझा करते हुए राहुल ने लिखा, ‘त्याग एवं स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं। ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.