दिल्ली विधानसभा में DTC पर कैग रिपोर्ट पेश, शराब नीति और मोहल्ला क्लीनिक के बाद यह तीसरा रिपोर्ट

0 25

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 24 मार्च से शुरू हो चुका है। आज डीटीसी पर कैग रिपोर्ट पेश की गई। विपक्षी दल आम आदमी पार्टी सदन में चुनावी वादे पूरे न करने और राजधानी में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाकर सत्तारूढ़ BJP सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों को विधानसभा के साथ सड़कों पर भी उठाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में जनता के मुद्दे उठाने वाले विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया जाता है।

मंगलवार को वित्त विभाग का प्रभार भी संभाल रहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में करीब 26 साल में बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। बीजेपी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आप को हराकर 1998 के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। यह पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ शुरू हुआ।

सीएम ने पटल पर रखा कैग रिपोर्ट
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान डीटीसी के कामकाज पर कैग की रिपोर्ट को पटल पर रखी। सदन में पेश की जाने वाली यह तीसरी कैग रिपोर्ट है। चर्चा के दैरान इस पर हंगामा देखने को मिल सकता है। दरअसल, दिल्ली में सत्तारुढ़ डीटीसी पर कैग रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरेगी। वहीं, विपक्षी दल ‘आप’ महिला समृद्धि योजना को लेकर सरकार पर हमले की योजना बना रही है।

बजट सत्र में हंगामें के आसार
राजधानी में सोमवार को शुरू हुए दिल्ली विधानसभा के 5 दिवसीय बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भाजपा विधायकों ने कहा कि वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरेंगे और शहर में 10 साल के शासन के दौरान डीटीसी के कामकाज पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग0 की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी से जवाब मांगेगे।

आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना
विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार से अधिशेष बजट विरासत में मिलने के बावजूद वित्तीय सहायता देने से इनकार करके दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। हम इस विश्वासघात को विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर और हर घर में उजागर करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:35