UP MLC Election Result 2022 Live Updates : अपने ही गढ में पीछे रह गये मोदी , MLC चुनाव में लगा बड़ा झटका

0 401

UP MLC Election Result 2022 Live Updates  : इस बार MLC पर निर्दलीय अन्न पूर्णा सिंह ने 4234 वोट हासिल कर जीत दर्ज की । एमएलसी चुनाव में उनकी पत्नी अन्नपूर्णा ने जीत दर्ज की है। अन्नपूर्णा की ओर से यह जीत काफी बड़े अंतर से दर्ज की गई है। यहां भारतीय जनता पार्टी को तीसरा स्थान मिला है।
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को यूपी विधान परिषद के चुनाव में 36 में से 33 सीटों पर जीत हासिल की। समाजवादी पार्टी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और वह एक भी सीट नहीं जीत सकी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिणामों ने साबित कर दिया कि लोगों का भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अटूट विश्वास है। यह पहली बार है कि सत्तारूढ़ दल ने विधान परिषद में प्रचंड बहुमत हासिल किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी

दस सीटों पर विजयी हुए बीजेपी प्रत्याशी

मथुरा-एटा-मैनपुरी- बीजेपी के ओम प्रकाश सिंह जीते

लखीमपुर खीरी – भाजपा के अनूप गुप्ता जीते

मथुरा-एटा-मैनपुरी- बीजेपी के आशीष यादव जीते

हरदोई – भाजपा के अशोक अग्रवाल जीते

बदायूं – भाजपा के वागीश पाठक जीते

बांदा-हमीरपुर – भाजपा के जितेंद्र सिंह सेंगर जीते

अलीगढ़ – भाजपा के ऋषिपाल सिंह पाप

बुलंदशहर – भाजपा के नरेंद्र भाटी जीते

मिर्जापुर-सोनभद्र – भाजपा के श्याम नारायण सिंह उर्फ ​​विनीत जीते

गोरखपुर-महाराजगंज – भाजपा के सी पी चंद जीते

 

सात सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीते

बहराइच-श्रावस्ती – भाजपा की प्रज्ञा त्रिपाठी जीती

सीतापुर – भाजपा के पवन सिंह जीते

रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते

प्रयागराज – भाजपा के केपी श्रीवास्तव जीते

फतेहपुर – भाजपा के अविनाश सिंह जीते

प्रतापगढ़ – भाजपा के हरि प्रताप सिंह जीते

जौनपुर – भाजपा के बृजेश सिंह जीते

उन्नाव से समाजवादी पार्टी के सुनील सिंह साजन आगे चल रहे हैं

कानपुर-फतेहपुर, बलिया से बीजेपी प्रत्याशी आगे

कानपुर-फतेहपुर से भाजपा प्रत्याशी अविनाश चौहान आगे, वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह आगे, भाजपा के रविशंकर सिंह उर्फ ​​पप्पू बलिया से आगे

निर्विरोध जीते भाजपा के नौ उम्मीदवार

मिर्जापुर-सोनभद्र — श्याम नारायण सिंह उर्फ ​​विनीत

मथुरा-एटा-मैनपुरी — ओम प्रकाश सिंह

मथुरा-एटा-मैनपुरी — आशीष यादव

बदायूं — वागीश पाठक

हरदोई — अशोक अग्रवाल

लखीमपुर खीरी – अनूप गुप्ता

बांदा-हमीरपुर — जितेंद्र सिंह सेंगर

अलीगढ़ — ऋषिपाल सिंह

बुलंदशहर — नरेंद्र भाटी

 

योगी आदित्यनाथ ने नतीजो को लेकर tweet  भी किया है

 

 

कांग्रेस और बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा……

कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने विधान परिषद चुनावों में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिससे यह भाजपा और राज्य विधानसभा में प्रमुख विपक्ष समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

100 सदस्यीय विधान परिषद में भाजपा के 34 एमएलसी, समाजवादी पार्टी के 17 और बहुजन समाज पार्टी के चार एमएलसी हैं। कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के सदन में एक-एक सदस्य हैं। शिक्षक समूह में दो एमएलसी हैं, जबकि स्वतंत्र समूह (‘निर्दल समूह’) और निर्दलीय के पास एक-एक एमएलसी है।

ये भी पढ़े – Manmad, Maharashtra : चलती ट्रेन के 7 डिब्बे शरीर पर गुजरने के बाद भी साधु की नही हुई मौत, चौकाने वाली घटना वीडियो देखें।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.