Bomb Threat: हरिद्वार, ऋषिकेश समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

0 513
रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक पत्र मिला जिसमें उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी (Bomb Threat) .पत्र में उत्तराखंड के छह रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार स्टेशन शामिल हैं।

पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एरिया कमांडर बताया (Bomb Threat)

उत्तराखंड के निदेशक ने कहा, “रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को 7 मई की शाम को एक पत्र मिला, जिसमें लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार नाम के 6 रेलवे स्टेशनों को सलीम अंसारी, जेईएम एरिया कमांडर के रूप में उड़ाने की धमकी दी गई थी।” पुलिस जनरल (डीजीपी) अशोक कुमार।

हालांकि पुलिस ने कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पिछले 20 साल से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है.

उन्होंने कहा, ‘मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पिछले 20 साल से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है। फिर भी एहतियात बरती जा रही है।’

यह भी पढ़ें:Cyclone Asani : चक्रवात आसनी में तेज हुई बारिश , कोलकाता और आसपास में भी खतरा

रिपोर्ट – रूपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.