अगले हफ्ते से चलेंगी तीन पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर से दिल्ली के लिए भी विशेष ट्रेन, देखें लिस्ट

0 100

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए इज्जतनगर रेल मंडल अगले सप्ताह से तीन पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित करने की तैयारी में लगा है। ऑपरेटिंग विभाग ने तैयारी कर ली है। मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही तीन ट्रेनों को चला दिया जाएगा। जो लालकुआं से कानपुर वाया फर्रुखाबाद, लालकुआं से बेंगलुरू और टनकपुर से जयपुर को संचालित होंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पीआरओ राजेंद्र सिंह का कहना है, तीन पूजा स्पेशल चलाने की तैयारी है। अभी मुख्यालय से प्रस्ताव पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है। संभवत अगले सप्ताह निर्णय आएगा। जैसे ही मुख्यालय से हरी झंडी मिलेगी। रेल मंडल पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करा देगा।

पांच नवंबर से गोरखपुर से दिल्ली के लिए स्पेशल
(05023/05024) गोरखपुर-दिल्ली-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 05 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से एवं 06 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से किया जाएगा। (05023) गोरखपुर-दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 05 नवम्बर से 03 दिसंबर प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 2055 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद 2133 बजे, बस्ती 2203 बजे, गोण्डा 2335 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल 0042 बजे, सीतापुर 0305 बजे, बरेली 0620 बजे, मुरादाबाद 0810 बजे तथा गाजियाबाद 1110 बजे छूट दिल्ली 1230 बजे पहुंचेगी।

वापसी में (05024) दिल्ली-गोरखपुर पूजा विषेष गाड़ी 06 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 1430 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद 1605 बजे, मुरादाबाद 1905 बजे, बरेली 2105 बजे, दूसरे दिन सीतापुर 0015 बजे, बुढ़वल 0335 बजे, गोण्डा 0430 बजे, बस्ती 0605 बजे व खलीलाबाद 0637 बजे छूटकर गोरखपुर 0730 बजे पहुंचेगी।

ट्रेनों में मारामारी, चढ़ने के लिए धक्का मुक्की
दिवाली के त्योहार को लेकर भीड़भाड़ शुरु हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली-पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ हो रही है। ऐसे हालात थे, ट्रेनों में चढ़ने की जगह नहीं थी। धक्कामुक्की हो रही थी। कोच गेट पर लटक कर यात्री सफर कर रहे थे। अधिकतर ट्रेन में यही हालात दिख रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे भी एनाउंसमेंट से अलर्ट कर रहा था। जोखिम में सफर न करें।

रेल अधिकारियों का कहना है, भीड़ को देखते हुए ही स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। स्पेशल ट्रेनों की अपेक्षा यात्री नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करना अधिक पसंद कर रहे हैं। यही वजह है, जो स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली रहती हैं। यात्री कहते हैं, स्पेशल ट्रेनों का कोई भरोसा नहीं रहता है। कहां रोक दी जाए। मालगाड़ी गुजारने को भी स्पेशल ट्रेन को रोक दिया जाता है। ऐसे हालात बन जाते हैं, जो दूसरे दिन तक स्पेशल ट्रेन पहुंचती हैं। शुक्रवार को फिरोजपुर से अंबाला जाने वाले स्पेशल ट्रेन (04677) सुबह 908 बजे की जगह दोपहर करीब 12 बजे के बाद आई। डाउन लाइन की अवध आसाम, जम्मूतवी, दून समेत कई ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.