गाजियाबाद: सिहानी गेट पुलिस ने शुक्रवार की रात को भाटिया मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान मोदीनगर के रहने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश लूट करने के इरादे से घूम रहे थे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से दो बदमाश घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह लोग अंतर राज्य स्तर के चेन स्नैचर हैं। इनके कब्जे से 03 तमंचे, पीली धातु की चैन आधी टूटी हुई, 15हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि थाना सिहानीगेट पुलिस ने भाटिया रोड के पास चेंकिग के दौरान एक काले रंग की स्पैलन्डर मोटरसाईकिल सवार 03 बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो रूकने के बजाय बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश खिलौने उर्फ लक्ष्मण, राहुल निवासी मौहल्ला श्याम सिंह, विहार कस्बा व थाना मोदीनगर घायल हो गये, जबकि यहीं के निवासी कपिल को भी पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश पूर्व में भी चोरी, लूट, डकैती जैसे संगीन घटनाएं कर जेल जा चुके हैं। खिलौने पिछले दिनों नंद ग्राम में जाने के थाना क्षेत्र में चाइनीस मैचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने का इकबाल किया है।