लाहोर : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब नोटबंदी’ होने वाली है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने मार्च 2024 तक नए नोट जारी करने के अपने प्लान की घोषणा की है. भारत की तरह ही यहां भी नई करेंसी चलन में लाई जाएगी. वह नकदी की कमी वाले देश में नकली मुद्राओं के खतरे से निपटने के लिए एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ नए नोट पेश करेगा. करेंसी की कमी और नकली नोटों के खतरे से निपटने के लिए ये कदम उठाया गया है.
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने करेंसी की कमी और नकली नोटों से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के चलते पाकिस्तान ने नई करेंसी जारी करने का फैसला किया है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने बताया कि करेंसी नोटों में एडवांस इंटरनेशनल सिक्योरिटी फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तानी मुद्रा को आधुनिक बनाने के लिए विशिष्ट सुरक्षा संख्या और डिजाइन शामिल होंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी नोट बदलने की ये प्रक्रिया धीरे-धीरे होगी. एकसाथ सभी नोट बंद नहीं किए गए हैं ताकि पास्कितान की आवाम को मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
पाकिस्तान के वित्तीय जानकारों का कहना है कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था नकदी की कमी से जूझ रही है. काले धन के अवैध इस्तेमाल से भी इकॉनोमी पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. पाकिस्तान में उच्च मूल्य के नोटों के कारण कालेधन का इस्तेमाल आसान हो जाता है. आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे पाकिस्तान में वित्तीय सुधारों का इंतजार है. माना जा रहा है कि अगर नए करेंसी नोट प्रसारित किए जाते हैं तो इससे प्रचलन में विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी और व्यवसायों को भी विश्वास मिलेगा.