Daughter farewell to Helicopter:विदाई को यादगार बनाने के लिए किसान पिता ने की बेटी की अनोखी विदाई

0 642

Daughter farewell to Helicopter:मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार को ऐतिहासिक देखने मिली । किसान पिता ने अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से की इंजीनियर दुल्हन और लेफ्टिनेंट कमांडर की शादी ये पल दूल्हा-दुल्हन के लिए जीवनभर की यादगार बन गया है । विदाई के वक्त दुल्हन रो पड़ी तो उसके साथ-साथ नाते-रिश्तेदार भी मन से भर गये । यह अनोखी विदाई मैहर के बेलदार गांव में देखने को मिली है ।

बेलदार गांव निवासी अजय सिंह और संध्या सिंह की लाडली इंजीनियर बेटी आयुषी सिंह का विवाह 27 तारीख को रीवा निवासी अरविद सिंह के साथ देखने को मिला । अरविंद नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर हैं.

लेकिन दोनो परिवारों ने इस यादगार पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बेटी की विदाई के लिए हेलीकॅाप्टर मंगा लिया दरअसल, दोनों ही परिवारों का कि ये शादी यादगार और अलग होनी चाहिए ताकि सालों तक इसकी चर्चा होती रहे.

Also Watch:-shaheen bagh bulldozer: Shaheen Bagh Breaking | Delhi Bulldozer News | अगला बुलडोजर अब शाहीनबाग पर

Also Read:-Bank Holidays in May 2022:मई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक; पूरी सूची देखें

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.