आज अमित शाह वाइब्रेंट गुजरात समिट के समापन सत्र को करेंगे संबोधित

0 94

गुजरात: वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Summit) का आज समापन होने वाला है। इस समापन सत्र को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) संबोधित करेंगे। जी हां मिली जानकारी के मुताबिक, इस समापन सत्र के लिए अमित शाह आज गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhi Nagar) जाएंगे।

जानकारी हो कि वाइब्रेंट गुजरात समिट आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए आयोजित किया जाता है। अमित शाह से एक मुख्य वक्ता के रूप में, व्यापार केंद्र के रूप में गुजरात की स्थिति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राजनीतिक पहल और नीतियों की रूपरेखा तैयार करने की उम्मीद है।

ऐसे में अब यह देखना होगा कि इस समापन सत्र में अमित शाह किस मुद्दों को लेकर अपना भाषण देते है। गौरतलब हो की मोदी ने इस वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन किया था, इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा था कि भारत आने वाले 25 के लक्ष्य पर काम कर रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.