आज बिहार दौरे पर पहुंचेंगे अमित शाह, जानें क्या रहेगा पूरा कार्यक्रम

0 23

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अक्टूबर-नवंबर महीने के दौरान चुनाव का आयोजन किया जाएगा। इस बीच नेताओं का बिहार आना-जाना शुरू हो चुका है। वहीं बिहार में राजनीति सरगर्मी भी तेज हो चुकी है। इसी बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार पहुंच रहे हैं और बिहार में कई स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। बता दें कि 29 मार्च को अमित शाह 2 कार्यक्रम निर्धारित हैं। वहीं 30 मार्च को अमित शाह के 3 अलग-अलग कार्यक्रम बिहार में निर्धारित हैं। चलिए बताते हैं कि अमित शाह का पूरा कार्यक्रम क्या होगा।

बिहार में अमित शाह का पूरा कार्यक्रम
29 मार्च को अमित शाह का पहला कार्यक्रम पटना के भाजपा कार्यालय में होगा। यहां अमित शाह भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 7.30 बजे शुरू होगा। वहीं दूसरी कोर ग्रुप की बैठक रात 9 बजे शुरू होगा, जिसका आयोजन भी पटना स्थित भाजपा कार्यालय में किया जाएगा। इसके अलावा 30 मार्च को अमित शाह 800 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। सुबह 10.30 बजे पटना स्थित बापूर सभागार में इसका आयोजन किया जाएगा।

गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इसके अलावा गोपालगंज जिले में दोपहर 12 बजे अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पटना में दोपहर 3 बजे एनडीए की बैठक में अमित शाह भांग लेंगे। बता दें कि एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसे लेकर कांग्रेस में मतभेद देखने को मिल रहा है। बीते दिनों बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री का चेहरा इंडिया गठबंधन की बैठक में मिल जुलकर तय होगा। लेकिन उनके बयान पर बिहार कांग्रेस के विधायक आपस में ही भिड़ गए। कांग्रेस के एमएलए अजीत शर्मा ने कहा कि महागठबंधन में सीएम का चेहरा अभी तय नहीं है। लेकिन उनके सामने ही दूसरे कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने अजीत शर्मा के बयान को खारिज कर दिया। मुन्ना तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा घोषित कर चुके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:43