आज CM केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, CBI की गिरफ्तारी के खिलाफ की थी अपील

0 75

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज यानी मंगलवार 2 जुलाई को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी। इसमें उन्होंने दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार केस में CBI की गिरफ्तारी को ही अब चुनौती दी है। इस याचिका को बीते 1 जुलाई ही दायर किया गया है। आज इस याचिका की सुनवाई जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच करेगी। याचिका में ट्रायल कोर्ट के बीते 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी गई है, जिसके तहत केजरीवाल को 3 दिनों की CBI की कस्टडी में भेजा गया था।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने अधीनस्थ अदालत के बीते 26 जून के उस आदेश को भी चुनौती दी जिसके तहत उन्हें CBI की तीन दिन की हिरासत में भेजा गया। तब इस मामले में अधीनस्थ अदालत ने केजरीवाल को 29 जून को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बता दें कि CBI ने दिल्ली CM केजरीवाल को बीते 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। तब वह ED द्वारा दर्ज धनशोधन के एक मामले में वहां न्यायिक हिरासत में थे। इस बाबत CBI ने निचली अदालत के समक्ष यह भी दावा किया था कि आप प्रमुख ने जांच में सहयोग नहीं किया और जानबूझकर टालमटोल वाले जवाब दिए। संघीय एजेंसी ने यह भी आशंका जताई थी कि केजरीवाल गवाहों को भी प्रभावित कर सकते हैं।

दरअसल CM केजरीवाल पर दो मामले दर्ज हैं। इसमें पहला तो ED का केस है, जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। तब मामले में ED ने केजरीवाल को बीते 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दूसरा CBI का केस है, जिसे शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया गया था। इस केस में बीते 26 जून को केजरीवाल को दोबारा गिरफ्तार किया गया था। यह केस दरअसल दिल्ली LG वीके सक्सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ था। यह दोनों मामले ही अलग-अलग दर्ज हुए हैं, इसलिए इनमें गिरफ्तारी भी अलग-अलग ही हुई है। ED केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई को खत्म हो रही है। वहीं CBI की गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका बीते 1 जुलाई को ही दायर हुई है, जिस पर आज सुनवाई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.