आज PM मोदी करेंगे G20 वर्चुअल समिट की अध्यक्षता, पुतिन होंगे शामिल, खटास के बाद पहली बार होगी मोदी-ट्रुडो की मुलाकात

0 130

नई दिल्ली: आज यानी 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज G20 की वर्चुअल समिट (G-20 Virtual Summit) की अध्यक्षता करेंगे। जानकारी दें कि इससे पहले भारत ने बीते 9-10 सितंबर को ही दिल्ली स्थित भारत मंडपम में G20 की शानदार मेजबानी की थी। जिसमें दुनिया के तमाम दिग्गज और महत्वपूर्ण राजनेता शामिल हुए थे।

तब आयोजित G20 समिट के समय PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को अध्यक्षता सौंपते वक्त कहा था- “इस मीटिंग में हमारी ये जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 समिट का एक वर्चुअल सेशन और रखें। उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं।” ऐसे में आज इसी को लेकर आज G20 के सभी देश वर्चुअली हिस्सा लेंगे।

इसके साथ यह भी पहली बार होगा जब आज कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सितंबर में भारत से ओटावा लौटने के कुछ दिनों बाद दोनों देशों के बीच खटास के बाद PM मोदी के आमने-सामने होंगे।

आज इस आयोजित वर्चुअल समिट में जहां चीन की तरफ से एक बार फिर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xe Zinping) हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में आज उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे। हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) आखिरकार 2 साल बाद पहली बार G20 में उपस्थित होंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) थैंक्स गिविंग के कारण आज उपस्थित नहीं होंगे और उनकी जगह ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन इस बैठक में ख़ास तौर पर हिस्सा लेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.