आज PM मोदी रहेंगे महिलाओं के साए में! महिला दिवस पर वुमन प्रोटेक्शन ग्रुप संभालेंगी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्था
गांधीनगर: आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उसकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी। देश में यह पहली ऐसी पहल होगी। इस बाबत राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने बीते छह मार्च को कहा था कि, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी – नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक।”
इस बाबत सांघवी ने यह भी कहा था कि महिला पुलिसकर्मियों में IPS अधिकारी एवं आरक्षी शामिल होंगी। सांघवी ने कहा था कि, ‘‘ 2,100 से अधिक आरक्षी, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मी उस दिन सुरक्षा संभालेंगी।”
इसके साथ ही गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा था कि वरिष्ठ महिला IPS अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
पता हो कि, प्रधानमंत्री बीते शुक्रवार और आज शनिवार को गुजरात तथा केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह आठ मार्च को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को नवसारी जाएंगे और सुबह करीब 11:30 बजे ‘लखपति दीदी’ से बातचीत करेंगे। वह पांच लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र से सम्मानित भी करेंगे।
इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह होगा जो विभिन्न योजनाओं की शुरुआत का गवाह बनेगा। जैसे सिलवासा में नमो अस्पताल (चरण 1) 450 बिस्तरों की सुविधा होगी जो 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा और यह केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा।
प्रधानमंत्री सिलवासा में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2,580 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें विभिन्न ग्रामीण सड़कें और अन्य सड़क बुनियादी ढांचे, स्कूल, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, पंचायत और प्रशासनिक भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, जल आपूर्ति और सीवेज बुनियादी ढांचा शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार करना, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, पर्यटन को प्रोत्साहित करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और सार्वजनिक कल्याणकारी पहलों को बढ़ाना है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी, रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, गिर आदर्श आजीविका योजना और ‘सिल्वन दीदी’ योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ वितरित करेंगे। जानकारी दें कि, सिल्वन दीदी योजना पीएम स्वनिधि योजना के तहत सह-वित्त पोषण के साथ, रेहड़ी पटरी पर काम करके गुजारा चलाने वाली महिलाओं के उत्थान की एक पहल है। इसके तहत महिलाओं की रेहड़ी को सुंदर स्वरूप भी दिया जाता है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी, राज्य सरकार के जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के वास्ते अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (गुजरात मेंटरशिप एंड एक्सेलेरेशन ऑफ इंडिविजुअल्स फॉर ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इनकम) कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जानकारी दें कि, जी-मैत्री योजना उन स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता और हैंडहोल्डिंग सहायता प्रदान करेगी जो ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे हैं। जी-सफल गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी ब्लॉकों में अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता प्रशिक्षण प्रदान करेगा।