पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कल से मैनपुरी, फिरोजाबाद, फतेहपुर, चन्दौली तथा वाराणसी के तीन दिवसीय भ्रमण पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कल 11 जून 2022 से 14 जून, 2022 तक विभिन्न जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल प्रातः लखनऊ से प्रस्थान कर शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी पहुंचेंगे और वहां पर जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इस सुनवाई के दौरान डीएम, एसपी एवं सीडीओ मैनपुरी द्वारा नामित नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात शाम को 04 बजे मैनपुरी डायग्नोस्टिक सेन्टर का उद्घाटन करेंगे।
अगले दिन 12 जून दिन रविवार को सिरषागंज जिला फिरोजाबाद स्थित अपने निवास पर जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इस सुनवाई के दौरान डीएम, एसपी एवं सीडीओ फिरोजाबाद द्वारा नामित नोडल अधिकारीे उपस्थित रहेंगे। इसके उपरान्त 13 जून, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे देवेन्द्र सिंह उर्फ लाल सिंह, फतेहपुर के आवास पर जायेंगे। इसके उपरान्त दोपहर में प्रधानमंत्री के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित 08 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके उपरान्त शाम को वाराणसी पहुंचेंगे।
पर्यटन मंत्री 14 जून, 2022 को जीटी रोड, चन्दौली में प्रधानमंत्री के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित 08 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 03ः30 बजे कबीर मठ वाराणसी में कबीर एकेडमी द्वारा आयोजित कबीर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके पश्चात देर रात्रि तक विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर लौटेंगेे।