पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कल मण्डलीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जौनपुर में विकास कार्यों की समीक्षा एवं स्थलीय भ्रमण करेंगे

0 332

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल गुरूवार को जनपद जौनपुर में मंत्री समूह द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कल निरीक्षण भवन जौनपुर में संगठन के प्राधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके पश्चात् जन प्रतिनिधियों को वर्तमान एवं पूर्व के साथ विचार मंथन करेंगे। इसमें सांसद विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे।

इसके पश्चात् दोपहर में जिला कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में मा0 मंत्री जी का जनता से भेंट एवं उनकी समस्याओं की सुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा जिला स्तरीय समस्त अधिकारियो के साथ जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था, कल्याणकारी योजनाओं, आयुषमान कार्ड, जल जीवन मिशन, नमामि गंगे परियोजना, उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद, स्वच्छ भारत मिशन आदि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

इसके अलावा पर्यटन मंत्री मा0 प्रधानमंत्री/मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण, स्कूल चलो अभियान, जिला व तहसील मुख्यालयों को 04 व 02 लेन से सड़को से जोड़ने की योजना, आकांक्षात्मक जनमत/विकास खण्डों की कार्ययोजना, बिजली आपूर्ति, राजस्व संग्रह, जनशिकायतों का निस्तारण, यातायात प्रबन्धन एवं मण्डलीय भ्रमण के समस्त ऐजेण्डा बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात 03 बजे औचक निरीक्षण व स्थलीय भ्रमण पर निकलेंगे।

जयवीर सिंह मण्डलीय भ्रमण के एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार गौ आश्रय स्थल, जलजीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना, गेहूँ क्रय केन्द्र, निर्माणाधीन विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास आदि का अवलोकन करेंगे। शाम 05:30 बजे मलिन बस्ती में चौपाल के आयोजन मे भाग लेंगे और भोज में शामिल होंगे। शाम 07 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर वापस होंगे एवं देर शाम तक लखनऊ वापस लौटेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.