लखनऊ: यातायात पुलिस की ओर से 3 फरवरी को गणतंत्र दिवस शिविर-2024 के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों का अंलकरण समारोह कार्यक्रम के मौके पर ट्रैफिक डायलर्जन रहेगा। वाहनों का ट्रैफिक डायवर्जन शनिवार की सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। डीसीपी ह्रदेश कुमार ने बताया कि हजरतगंज के आस-पास तीन रूटों पर ट्रैफिक बदला रहेगा। इस दौरान वाहन सवार बदले रूट से आवागमन कर सकेंगे।
इस रास्ते आ जा सकेंगे
-बन्दरियाबाग चौराहे से वाहन राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वाहन गोल्फ क्लब या एसएओवर ब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-हजरतगंज की ओर से आने वाला वाहन डीएसओ चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह वाहन पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
-रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी, डीएसओ, एनेक्सी, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा बल्कि यह वाहन हजरतगंज अथवा बलिग्टन