बेलगाम: महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर (Maharashtra-Karnataka Border) पर स्थित बेलगावी (Belagavi) में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक जीप पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 6 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि, जीप में सवार सभी लोग सौंदत्ती स्थित श्री रेणुका यल्लमा देवी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इस हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के मंत्री गोविंद करजोल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मिली हुई जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब घुमावदार सड़क के कारण वाहन अनियंत्रित होकर बरगद के पेड़ से जा टकराया। हादसे में मरने वाले श्रद्धालु रामदुर्ग तालुक के हुल कांड गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान हनुमाव्वा (उम्र 25 साल), दीपा (उम्र 31 साल), सविता (उम्र 17 साल), सुप्रीता (उम्र 11 साल), मारुति (उम्र 42 साल), इंदिराव्वा (उम्र 24 साल) के रूप में हुई है।
घटना उस समय हुई जब सौंदत्ती हुल कुंड गांव से यल्लमा देवी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे वाली कार में 23 लोग सवार थे। इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव पाटिल ने घटना स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया।