वांशिगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलकर “गल्फ ऑफ अमेरिका” कर दिया है। इसके साथ ही, अलास्का में समुद्र तल से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट डेनाली को अब “माउंट मकेनली” के नाम से जाना जाएगा। यह नाम परिवर्तन ट्रंप के चुनावी वादों और उनके पहले संबोधन में किए गए वादों का हिस्सा था। अमेरिकी प्रशासन के पास खाड़ियों और पहाड़ों के नाम बदलने का अधिकार होता है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने गल्फ ऑफ मेक्सिको और अलास्का के 20,000 फीट ऊंचे पहाड़ “डेनाली” का नाम बदलकर “माउंट मकेनली” करने का आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।
गौरतलब है कि 2015 में ओबामा प्रशासन ने इस पहाड़ का आधिकारिक नाम “डेनाली” रखा था। लेकिन ट्रंप ने इसे बदलकर पुराने नाम पर लौटने का फैसला किया। ये बदलाव प्रशासनिक शक्तियों का उपयोग करते हुए किए गए थे, जो अमेरिका में ऐसी प्रक्रियाओं के लिए सामान्य है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने पहले ही “गल्फ ऑफ अमेरिका” नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सर्दी की चेतावनी जारी करते हुए गल्फ ऑफ मेक्सिको को ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ के रूप में संबोधित किया था, जिसमें कहा गया कि कम दबाव का एक क्षेत्र “गल्फ ऑफ अमेरिका” को पार कर फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है।
गवर्नर ने दिया नया नाम
फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने पहले ही गल्फ ऑफ मेक्सिको का नया नाम “गल्फ ऑफ अमेरिका” का उपयोग करना शुरू कर दिया है। उन्होंने मौसम को लेकर भी चेतावनी जारी किया है। उन्होंने एक सर्दी की चेतावनी जारी करते हुए बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र “गल्फ ऑफ अमेरिका” से होकर फ्लोरिडा की दिशा में बढ़ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के द्वारा ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ रखने का निर्णय किसी अन्य देश पर कोई असर नहीं डालेगा। दूसरे देशों को इसे अपनाने की आवश्यकता नहीं है। इसे सरल भाषा में कहें तो, यह एक व्यक्तिगत विषय हो सकता है, जो ट्रंप प्रशासन या अमेरिकी नागरिकों की पसंद और आस्था से जुड़ा है।
पहली बार गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम
बता दें कि अगले 30 दिनों में अमेरिकी दस्तावेजों में कई बदले हुए नामों को दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी। उदाहरण के तौर पर, अब तक समुद्री क्षेत्रों के नामकरण के लिए कोई आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय समझौता या प्रोटोकॉल नहीं था। 16वीं सदी में जब पहली बार गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम स्पेनिश द्वारा इस्तेमाल किया गया था, तब उसे मैप पर भी दर्ज किया गया था। हालांकि, अमेरिका की खोज 18वीं सदी में, 1776 में हुई थी।
डोनाल्ड ट्रंप के बयान का पलटवार
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेक्सिको की खाड़ी अब भी हमारे लिए और पूरे विश्व के लिए मेक्सिको की खाड़ी ही है, हालांकि इसका नाम बदला जा रहा है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई नाम बदलने की बात कर रहा है तो अमेरिका को अपना नाम “अमेरिका मेक्सिकाना” या “मैक्सिकाना अमेरिका” रख लेना चाहिए।