नई दिल्ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐलान किया है कि अगर वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) जीतते हैं तो सबसे पहले वो ये दो काम करने जा रहे हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर बताया कि अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो सबसे पहले अमेरिकी सीमाओं को सील करूंगा. इसके साथ ही छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल हिंसा मामले में फंसाए गए लोगों को जेल से बाहर निकालेंगे.
बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप अमेरिकी सीमाओं को सील करने की बात करते रहे हैं. अपने राष्ट्रपति पद के पहले कार्यकाल से ही ट्रंप के एजेंडे में अवैध शरणार्थियों का मुद्दा शीर्ष पर रहा है. अमेरिका में 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में ट्रंप के समर्थकों ने हिंसा की थी. दरअसल तीन नवंबर 2020 को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में बाइडेन को 306 और ट्रंप को 232 वोट मिले थे. ये नतीजे सामने आते ही ट्रंप और उनके समर्थकों ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाने शुरू कर दिए.
इस दौरान कैपिटल हिल हिंसा मामले में 1100 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किए गए थे. साथ ही राजद्रोह का भी मामला दर्ज हुआ था. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडेन संभावित रूप से आमने-सामने हैं. 2020 का चुनाव भले ही ट्रंप हार गए हों लेकिन इस बार स्थितियां बदल गई हैं. इसकी वजह है कि इस बार अमेरिका के स्थानीय मुद्दे और वैश्विक परिस्थितियां अलग हैं. इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था से लेकर शरणार्थियों का मुद्दा, विदेश नीति, क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दे अहम हैं.
अमेरिका के स्थानीय लोग अवैध प्रवासियों के मुद्दे को लेकर बहुत मुखर रहे हैं. और इस मुद्दे पर ट्रंप का रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है. वह अपने कार्यकाल में कई बार अमेरिका-मेक्सिको सीमा का दौरा भी कर चुके हैं. उन्होंने पिछली बार भी क्लियर किया था कि वे अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. वह इस बार भी अवैध प्रवासियों के मुद्दे को लेकर बाइडेन को घेर चुके हैं.