वेलिंगटन: दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुअतु के तट के पास मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप 57 किलोमीटर की गहराई पर आया। उसका केंद्र द्वीपीय राष्ट्र के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला के पास था। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि भूकंप से कोई क्षति हुई या नहीं। भूकंप के इस झटके के बाद उसी स्थान पर 5.5 तीव्रता का दूसरा झटका भी आया। यूएसजीएस ने वानुअतु के कुछ तटों पर सुनामी की लहरों की चेतावनी दी है। वानुअतु 80 द्वीपों का समूह है, जहां लगभग 330,000 लोग रहते हैं।
जानिए क्यों आते हैं भूकंप?
दरअसल, पृथ्वी के अंदर टेक्टोनिक प्लेटें मौजूद रहती हैं। ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि भूकंप की तीव्रता जितना ज्यादा होती है तो उतने ही इसके झटके काफी दूर तक महसूस किए जाते हैं।