Twitter Deal Hold : ट्विटर डील फिलहाल लगी रोक , एलन मस्क ने ट्वीट कर दी खबर
Twitter Deal Hold : एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ट्विटर खरीदने की डील की । डील फाइनल होने से पहले एलन मस्क ने ट्वीट करके बताया है कि इस डील को कुछ समय के लिए होल्ड पर डाल दिया गया है । उनका कहना है कि ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट क्या वाकई 5% से कम हैं, इसके सही कैलकुशन की डिटेल अभी सामने नही आ पाई है । इसलिए डील को होल्ड पर डाल दिया है । ट्विटर का मानना है कि 2022 के पहले क्वार्टर में उसके रोजाना एक्टिव यूजर्स में से फेक या स्पैम अकाउंट 5% से भी नीचे है ।
Twitter deal temporarily on hold pending details supporting calculation that spam/fake accounts do indeed represent less than 5% of usershttps://t.co/Y2t0QMuuyn
— Elon Musk (@elonmusk) May 13, 2022
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल