भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में दर्दनाक हादसा हो गया है। सेल्फी लेने के चक्कर में टेबल टेनिस के दो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जान गंवा बैठे। दोनों दोस्त स्कूल में टेबल टेनिस की प्रैक्टिस के बाद घूमने निकले थे। जनवरी में नेशनल टूर्नामेंट खेलना था। दो दोस्त, श्लोक जागेटिया और रुद्र प्रताप सिंह सेल्फी लेने के चक्कर में खदान में भरे पानी में डूब गए। उनके साथी फहीम खान ने दोनों को डूबते हुए देखा और शोर मचाते हुए आरटीओ ऑफिस के बाहर पहुंचा, जहां उसने लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी।
शाहपुरा जिला मुख्य पर स्थित स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9 का विद्यार्थी व एक दूसरे स्कूल में कक्षा 9 का विद्यार्थी 15 वर्षीय छात्र टेबल टेनिस खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। उनका हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है, जिसकी वर्तमान में तैयारी कर रहे हैं। श्लोक और रुद्र अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और दोनों की एक-एक बड़ी बहन है। रुद्र के पिता धर्मेंद्र सिंह सोढा सरकारी टीचर हैं।
विद्यार्थी नाडी के किनारे अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगे और इसी दौरान अचानक तालाब में गिर गए। जिसके कारण दोनों विद्यार्थियों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया। जिसके बाद दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकाल कर premशाहपुरा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे गए। दोनों बालकों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
दोनों बच्चों को शाहपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। श्लोक के पिता उमेश जागेटिया अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बिल्कुल नहीं मान रहे थे। वे बार-बार डॉक्टरों से अपने बेटे को भीलवाड़ा ले जाकर बेस्ट ट्रीटमेंट कराने की बात कह रहे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें समझाया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है।