मुंबई: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA का प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद का उम्मीदवार कौन होगा, ये बड़ा सवाल है. गठबंधन में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, राहुल गांधी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. इनमें से किसी एक के नाम पर एकमत होना विपक्षी नेताओं (opposition leaders) के लिए बड़ी बात होगी. इस बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने उद्धव ठाकरे का नाम उछाल दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि उद्धव ठाकरे का एक चेहरा है. वह हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी हैं.
संजय राउत ने संसद परिसर में न्यूज एजेंसी ANI से कहा, इंडिया गठबंधन में पीएम के चेहरे पर चर्चा होगी. वास्तव में एक चेहरा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस गठबंधन है. ये तानाशाही से नहीं चलता. ये सच है कि एक चेहरा होना चाहिए, इसमें कुछ गलत नहीं है.
उद्धव ठाकरे पर पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा, उद्धव ठाकरे का चेहरा है. उनका हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी का चेहरा है. जिस व्यक्ति को भारतीय गठबंधन के सदस्यों की मंजूरी मिलेगी, वह (पीएम) चेहरा हो सकता है. मैं बाहर कुछ भी नहीं कहना चाहता जिससे गठबंधन में कोई दरार पैदा हो. बता दें कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 17 दिसंबर को होगी. पहले ये मीटिंग 6 दिसंबर को होने वाली थी. मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ममता बनर्जी शामिल नहीं हो पातीं. अखिलेश के भी शिरकत करने पर सस्पेंस था.
यह बैठक ऐसे समय होने वाली थी, जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत दर्ज की है. बता दें कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं.