Ukraine-russia war Conflict : यूक्रेन रूस युद्ध:बेलारूस के गोमेल में रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता,रुसी सेना के वापसी की मांग
Ukraine-russia war Conflict : रूस से जारी तनाव और युद्ध के बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति वार्ता को लेकर बेलारूस के मिन्स्क शहर में सभी औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये बैठक भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे के बाद कभी भी हो सकती है।
UKRAINE -RUSSIA WAR : रूस अरबपतियों ने चुकाई पुतिन की जिद की कीमत, चार दिन में 126 अरब डॉलर का नुकसानUKRAINE -RUSSIA WAR : रूस अरबपतियों ने चुकाई पुतिन की जिद की कीमत, चार दिन में 126 अरब डॉलर का नुकसान
इस बैठक पर सभी देशों की निगाह लगी हुई है। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक रूस का नेतृत्व राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले बताया था कि बेलारूस के गोमेल क्षेत्र में बातचीत के लिए यूक्रेन से एक समझौता किया गया था। रूसी प्रतिनिधिमंडल पहले ही वहां पहुंच चुका है। रायटर्स ने यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से बताया है कि यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल रूसी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए बेलारूसी सीमा पर पहुंचा है।
Russia Ukraine War News :विश्व पर मंडराया परमाणु युद्ध का खतरा, पुतिन ने परमाणु फोर्स को किया अलर्ट
यूरोपीय संघ यूक्रेन को सैन्य सहायता को और बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। स्पुतनिक ने यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि और वीपी जोसेप बोरेल फोंटेल्स के हवाले से बताया.कई रूसी मीडिया आउटलेट्स की वेबसाइटों को सोमवार को हैक कर लिया गया है, जिसमें एक संदेश यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण की निंदा करने वाला संदेश उनके मुख्य पृष्ठों पर दिखाई दे रहा है.एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन पर हमले के विरोध में कठोर जवाबी कार्रवाई में अमेरिका ने रूसी केंद्रीय बैंक को बंद दिया, राज्य निवेश कोष पर प्रतिबंध लगा दिया।
Ukraine-russia war Conflict
रिर्पोट -शिवी अग्रवाल