Ukraine Russia War Update – यूक्रेन के मारियूपोल में मिसाइलों और बमो लगातार धमाका कर रहा रूस
Ukraine Russia War Update : यूक्रेन और रूस के चल रहे इस भीषण युद्ध अंत का नाम ही नहीं ले रहा युद्ध हुए आज 16 दिन है ,कुछ ही घंटे पहले यूक्रेन अधिकारियों द्वारा बताया गया की रूस ने यूक्रेन के दो शहरों के हवाई अड्डों पर बम धमाका किया हैं।
Also Read:-UP Election Results 2022 : भाजपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कैसे किया चित्त
यूक्रेन के चिर्नीहीव में पानी का अकाल पड़ चुका है , जल प्रबंध कंपनी चिर्नीहिवोडोकानाल द्वारा बताया गया कि रूसी हमले के बाद शहर में पानी का अकाल पड़ चुका है जिस को ठीक करने में कम से कम चार-पांच घंटा लगेगा इसी दौरान रिपोर्टर द्वारा बताया जा रहा है की मारियूपोल में हर आधे घंटे पर बमों का बरसात कर रहे हैं ।
Ukraine Russia War Update
शहर के मेयर ने रूसी सैनिकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सैनिक आवासीय इलाको पर को निशाना कर रहे हैं, ऑपरेशन गंगा के द्वारा यूक्रेन में फंसे 242 छात्रों को भारत में पोलैंड के रास्ते दिल्ली लाया गया , इनमें से एक छात्र हरदीप ने बताया कि मैं सुमी में फंसा था और वहां बहुत बमबारी हो रही है मैं भरे दिलो के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने हमें सुरक्षित अपने देश पहुंचाया ।
रिपोर्ट – आंचल सिंह