उमेश पाल हत्याकांड : शाइस्ता के छिपे होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, अशरफ की ससुराल में छापा

0 265

प्रयागराज. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में मंगलवार को उसके देवर अशरफ की ससुराल में छापा मारा गया। पूरामुफ्ती के हटवा गांव स्थित ससुराल में पहुंचकर पुलिस फोर्स ने दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। यहां अशरफ की पत्नी और अतीक की बहन आयशा नूरी के भी छिपे होने की खबर मिली थी। हालांकि सघन तलाशी के बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद टीम लौट आई।

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का मायका हटवा गांव में है। उसके पिता के साथ ही भाई वहां रहते हैं, जोकि फरार हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि शाइस्ता व उसकी ननद आयशा नूरी इसी घर में छिपकर फरारी काट रहे हैं। साथ ही जैनब फातिमा के भी छिपने की सूचना थी। ऐसे में पूरामुफ्ती थाने की फोर्स लेकर एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह ने दोपहर दो बजे के करीब यहां छापा मारा। इस दौरान जैनब के मायके में ताला लगा मिला।

इसी दौरान पता चला कि अशरफ की पत्नी की एक बहन भी हटवा गांव के कछार में रहती है। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां भी पहुंची। वहां तलाशी के दौरान महिलाओं से पुलिसकर्मियों की नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस ने एक नहीं सुनी और तलाशी अभियान जारी रखा। इसके बाद गांव में अन्य संभावित जगहाें पर भी पहुंचकर तीनों फरार आरोपियों की तलाश की। लेकिन पुलिसकर्मियों को मायूसी ही हाथ लगी।

उमेश पाल हत्याकांड में वांछित शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है। वह 59 दिन से फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। उसकी तलाश में मेरठ, लखनऊ, प्रतापगढ़ समेत कई अन्य शहरों में भी छापा मारा जा चुका है। हालांकि पुलिस अब तक उसे पकड़ा पाने में नाकाम है। इसके साथ ही उसकी देवरानी और अशरफ की पत्नी जैनब व ननद आयशा नूरी का भी अब तक पता नहीं लगाया जा सका है।

जानकारों का कहना है कि भले ही पुलिस शाइस्ता की तलाश में कई शहरों की खाक छान रही है। हालांकि उसके लिए छिपने की सबसे मुफीद जगह उसके परिवार के करीबियों की बस्ती है। इसमें मरियाडीह से लेकर हटवा, सल्लाहपुर, भीटी, सिलना, लखनपुर, महगांव, मोहब्बतगंज, गंजिया आदि हैं। इन जगहों पर अतीक के कई करीबियाें के ठिकाने हैं।

उधर मंगलवार को शाइस्ता परवीन की दो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इनमें से एक में वह मुस्कुराते हुए, जबकि दूसरे में किसी से फोन से बातें करती नजर आ रही है। चर्चा यह भी है कि यह तस्वीरें असद के एनकाउंटर से पहले की हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.