देवरिया : “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत 10 जून को महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज, देवरिया के प्रांगण में 175 जोड़ों का विवाह होगा सम्पन्न

यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, के पुत्रियों की शादी हेतु योजना संचालित है |

0 296

देवरिया । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत जनपद में 10 जून को महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज, देवरिया के प्रांगण में 175 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाना है।

यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू० 02 लाख (रू० दो लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु योजना संचालित है।

योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर रू० 51 हजार व्यय किया जायेगा, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 35 हजार तथा रू0 10 हजार का कन्या को गृहस्थी की सामग्री तथा वस्त्र- आभूषण आदि दिया जायेगा तथा रू० 6 हजार भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया जायेगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने यह जानकारी देते हुए जनपद के गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया है कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को अपना आर्शीवाद प्रदान करें।

Also Read : Deoria : अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल,जिला अस्पताल रेफर

रिपोर्ट : अजय  पाण्डेय, देवरिया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.