Union Budget 2024: आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा पेश, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बनाएंगे रिकॉर्ड

0 45

Union Budget 2024: आज 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट 2024 पेश होने वाला है। जिसमें इंफ्रा से लेकर रेलवे सेक्‍टर के लिए बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश करने वाली हैं। वहीं, बजट पेश करते ही वह इतिहास रच देंगी।

दरअसल, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद के मानसून सत्र में अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसी के साथ वह लगातार सात बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। उनसे पहले मोरारजी देसाई ने छह बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया था। बजट पेश करने से पहले मंगलवार को निर्मला सीतारमण टैबलेट के साथ मंत्रालय के बाहर नजर आईं। वह सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी।

लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर 20-20 घंटे चर्चा होने की संभावना है। बजट में रोजगार और टैक्स को लेकर बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इसके अलावा, वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कुछ अलग से ऐलान होने की संभावना है। वहीं, निचले सदन में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों पर अलग से बहस होने की उम्मीद है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.