Union Budget 2025: इस बजट में निर्मला सीतारमण ने किसानों को दी खास सौगात, बिहार में मखाना बोर्ड गठन करने का किया ऐलान

0 37

नई दिल्ली: बजट 2025-26 में किसानों के लिए खास पैकेज का ऐलान हुआ है। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। इसके साथ ही बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड गठन करने का ऐलान किया गया है।

शनिवार 1 फरवरी को संसद में पेश किए गए बजट 2025 में महिला, युवा, गरीब, मिडिल क्‍लास और किसान केंद्र में रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्‍सर महिला, युवा, गरीब और अन्नदाता को सामर्थ्‍यवान बनाने की बात कहते रहे हैं, वित्त मंत्री के बजट भाषण में भी सरकार का ये विजन दिखा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए.

वित्त मंत्री ने इस बजट को पेश करते हुए क्या कहा?
वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने इस बार के बजट को पेश करते हुए कहा कि राज्यों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना पर काम करेंगे। बता दें, इस स्कीम के तहत कृषि उत्पाद बढ़ाने, फसलों के डायवर्सिफिकेशन, स्टोरेज, इरिगेशन और क्रेडिट पर काम किया जाएगा।

इस बार के बजट में मानो जैसे बिहार में बहार सा आ गया है। निर्मला सितारमण इस बार के बजट 2025-26 में बिहार को खास सौगात दी है, जिससे बिहार वासियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। बता दें कि बिहार के कई जिलों खासकर मिथिला क्षेत्र में मखाना की भरपूर खेती की जाती है।

मखाना बोर्ड के जरिए मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग में मिलेगी मदद
मखाना बोर्ड के जरिए मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग में मदद की जाएगी। हाई यील्ड वाले बीजों के लिए नेशनल मिशन शुरू किया जाएगा। कॉटन प्रोडक्टिविटी के लिए एक 5साल का मिशन लॉन्च करेंगे। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि बिहार के मखाने की खेती बेहद प्रसिद्ध है। बिहार के मखाना को देश के कई हिस्सों में भेजा जाता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:34