बिहार में अनूठी डकैती, ट्रक लेकर आए हथियारबंद बदमाश, लूट ले गए लहसुन

0 41

नई दिल्ली: अभी तक आपने बैंक व ज्वैलरी की दुकान में डकैती की खबरें तो खूब सुनी होंगी, लेकिन बिहार के गया में एक अनोखी डकैती हुई है. यहां हथियार बंद डकैतों ने एक लहसुन के गोदाम में डकैती डाली है. ट्रक लेकर आए डकैत गोदाम में तैनात कर्मचारियों को बंधकर बनाकर करीब 30 लाख का माल लूट ले गए. डकैतों के जाने के बाद बंधनमुक्त हुए कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इधर, घटना की खबर आसपास के लोगों को मिली, देखते ही देखते यह खबर वायरल हो गई. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है. यह वारदात गया के आमस थाना क्षेत्र में अकौना मोड़ स्थित गोदाम में रविवार देर रात का है. बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 15 से 20 लाख रुपये कीमत का लहसुन और 10 से 15 लाख रुपये कीमत का आटा रखा हुआ था. अगले दिन इस गोदाम से जिले के बाजारों में माल की सप्लाई जानी थी. गोदाम मालिक ने रखवाली के लिए यहां तीन लोगों को तैनात किया था.

कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात
इसी बीच मध्य रात्रि के आसपास करीब दर्जन भर बदमाश ट्रक में सवार होकर गोदाम पहुंचे. इन बदमाशों ने आते ही कर्मचारियों को बंधक बना कर एक तरफ डाल दिया. इसके बाद मुख्य गेट को खोलकर ट्रक गोदाम के अंदर ले गए और डेढ़ घंटे में लहसुन के 150 पैकेट और आटे के 150 पैकेट ट्रक में लोड कर वहां से निकल गए. कर्मचारियों के मुताबिक बदमाशों के जानें के बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल से खुद को बंधनमुक्त किया और मामले की जानकारी गोदाम मालिक और पुलिस को दी.

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक जाते जाते बदमाश गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी खोल ले गए हैं. ऐसे में पुलिस ने फिलहाल डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक स्क्वायड की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात के संबंध में पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं. इस इनपुट के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.