UP BOARD EXAM : यूपी बोर्ड की इंटर तथा हाई स्कूल की परीक्षाएं 24 से, 15 दिन में सम्पन्न होंगी परीक्षाएं

0 384

UP BOARD EXAM : उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने भी अपना कार्यक्रम जारी कर किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 24 मार्च से इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन करेगा।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद करीब दो वर्ष बाद विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन करेगा।

Also Read:- India To Resume International Passenger Flights :भारत 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करेगा

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते दो बार से परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने प्रेस कांफ्रेंस में परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया है। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्यदिवस और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवस में होगी।

Also Read:- Opreation Ganga LIVE : सूमी में फंसे सभी 694 भारतीयों का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, भारतीय दूतावास की बसों से पोल्टावा लाया

UP BOARD EXAM : इस बार इसमें कुल 51,92,689 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित होंगे। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च 2022 से किया जाएगा। जहां, कक्षा 12 की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक चलेंगी तो वहीं हाई स्कूल की परीक्षाएं 11 अप्रैल 2022 को ही समाप्त हो जाएंगी। यूपी बोर्ड से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर टाइम-टेबल पीडीएफ Download कर सकते हैं।

 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.