Deputy CM Keshav Prasad Maurya : केशव प्रसाद मौर्या को उत्तर प्रदेश के Deputy CM बनने के बाद भी मिला लॉलीपॉप पूरा पढ़िए

0 375

Deputy CM Keshav Prasad Maurya : केशव प्रसाद मौर्य यू तोह बीजेपी के कद्दावर नेता है। लेकिन इस बार चुनाव हारने के बाद सबके जहन में एक ही सवाल था की बीजेपी में उनका भविष्य क्या होगा । लेकिन जैसे ही उनको डिप्टी सीएम बनाया गया तो लगा की उनका औदा बीजेपी में सलामत है, पर शपथ पर पता चला की डिप्टी सीएम होने के वावजूद भी उनसे उनका कद छीन लिया गया , यथार्थ उनसे बड़ा मंत्रालय pwd छिन लिया गया है और उसकी जगह उन्हें गाम्रिण विकास , गाम्रिण इंजीनिरिंग , फ़ूड प्रोस्सिंग मनोरंजन , पब्लिक इंटरप्राइजेज ,और नेशनल इंटीग्रेशन जैसे छोटे मोठे मंत्रालय दिए गए है इससे ये तोह साबित होता है की मौर्या को भले ही डिप्टी cm के पद से न हटाया हो पर उनका कद तो जरूर कम कर दिया गया है या यूँ कहे की केशव मौर्या को डिप्टी cm से न हटाने का एक ही कारन है और वो है दलित समाज का वोट बैंक खैर ये तो हम आप को खुद समझने की बाते है । अब सवाल उठता है की आखिर कर pwd मंत्रालय किसे सौंपा गया है तो शयद यह सुनकर भी आप को हैरानी होगी की PWD मंत्रालय मिला है कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए जितेन प्रसाद को,आपको बता दे की बीजेपी ने उन्हें बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पेश किया है। जिससे शायद UP के ब्राह्मण समाज की नाराजगी दूर करने का ये कोई उपाय है आपको बता दे की वह कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में आए थे।

Also Read :-UP Government : अखिलेश यादव की सरकार को घेरने की कोशिश, बोले- जितना विपक्ष बोलेगा लोकतंत्र उतना मजबूत होगा

 

रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल/ रुपाली सिंह 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.