UP School Timing Change: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन, कल से सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे विद्यालय

0 217

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव हुआ है. 26 जुलाई से सुबह 8 बजे से 2 बजे तक स्कूल खुलेंगे. इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के मुख्य सचिव द्वारा आदेश जारी किया गया है.

आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा एक से कक्षा 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मवाकाश के बाद 16 जून 2022 से सुबह 7:30 से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके द्वारा पठन-पाठन के लिए समस्त छात्र-छात्राएं 7:30 से 12:30 तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. तथा शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय समय 7:30 से 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य शासकीय कार्य दायित्व का निर्वहन करेंगे.

बता दें परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मावकाश के बाद संचालन 16 जून 2022 से किया जा रहा है लेकिन वर्तमान में मौसम में परिवर्तन होने के कारण वातावरण में गर्मी कम होने के कारण विद्यालय पूर्व निर्धारित समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की आवश्यकता है. 26 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों का संचालन 8 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. इसके अलावा 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक तक पठन-पाठन के लिए किया जाएगा.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.