UP Weather Updates: यूपी में लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। बीते 24 घंटों में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, बरेली, गोरखपुर समेत प्रदेश के तमाम जिले ठंड से ठिठुरते रहे। इटावा-लखनऊ के बाद कानपुर मंगलवार को सबसे ठंडा रहा। इस सीजन में पहली बार दिन का पारा 13.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिनभर करीब 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं। ठंड से वाराणसी, आजमगढ़ और बलिया में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.9 डिग्री कम 13.5 दर्ज किया गया। यह सीवियर कोल्ड डे यानी बेहद शीत दिवस की स्थिति है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पांच दिन तक सर्दी का सितम जारी रह सकता है।
पहाड़ी इलाकों में इस बीच कई बार बर्फबारी हुई। उसी ओर से आ रही पछुआ की रफ्तार लखनऊ में 20 किलोमीटर प्रतिघंटा मंगलवार को दर्ज की गई। गलन बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यही है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 10 तारीख तक गलन बनी रहेगी। कोहरे का अलर्ट है। ऐसे में शीत दिवस की स्थिति फिर बनने की संभावना है। वहीं, अफगानिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो काफी ताकतवर है।
इसकी वजह से 11 और 12 को लखनऊ में बूंदाबांदी या बारिश होने का पूर्वानुमान है। बादल और बारिश होने से सर्दी और बढ़ जाएगी। ऐसे में फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। मंगलवार को सुबह लोगों को उम्मीद थी कि दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंटेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूरा दिन ठिठुरते बीता लेकिन धूप की एक झलक तक नहीं मिली। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को घने कोहरे और शीतलहर के कारण दिन में कड़ाके की ठंड की स्थिति रही।
इटावा-लखनऊ सबसे सर्द रहे
मंगलवार को लखनऊ और इटावा सबसे ठंडे रहे। दोनों जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई है और पछुआ उसी ओर से आ रही है। वहीं, घने कोहरे के चलते दिल्ली हवाईअड्डे से सौ से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी। देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 15-15 घंटे विलंबित ट्रेनें पहुंचीं।