UPPSC Recruitment 2022: खान निरीक्षक के कुल 55 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करे आवेदन

0 255

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खान निरीक्षक के कुल 55 पदों पर नौकरी निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार 4 जून से आरम्भ हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए बैंक के जरिए 1 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. जबकि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी दिनांक 4 जुलाई 2022 है. इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल पोर्टल uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया है.

UPPSC Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्य संस्था से खनन अभियंत्रण में डिप्लोमा होना जरुरी है.

UPPSC Recruitment 2022: आयु सीमा:-
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष हो सकती है. आयु की गणना एक जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी. खास बात यह है कि सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग को आयु में छूट का प्रावधान दिया जाएगा.

UPPSC Recruitment 2022: वेतनमान:-
खान निरीक्षक के पद समूह ‘ग’ के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-7 के मुताबिक भुगतान किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे.

UPPSC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया:-
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा.
प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी.
हर गलत सवाल पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
इन पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.