UPSC:यूपी के 23 पीसीएस अफसरों का जल्द होगा प्रमोशन, बनेंगे आईएएस

0 563

UPSC:यूपी के 23 पीसीएस अफसर जल्द ही आईएएस के पद पर आएँगे । संघ लोक सेवा आयोग ने चयन वर्ष 2021 के लिए 23 रिक्तियां सूचित कर दिया गया है । इन रिक्तियों पर वर्ष 2000, 2002 और 2004 के पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिल गई है । यूपी में चयन वर्ष 2020 की रिक्तियों के आधार पर पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति दे दी गई है । वर्ष 2021 के लिए रिक्तियां अधिसूचित करने का अनुरोध भी किया गया है ।

संघ लोक सेवा आयोग ने इसके आधार पर 23 रिक्तियां जारी की गई थी की हैं । इन पदों पर पदोन्नति देने के लिए कुल 23 नाम सूची में आए है । इनमें से 19 पदों पर खुले और चार नामों पर बंद लिफाफे के विचार हो रहा है । ये चार नाम भीष्म लाल, हरिश्चंद्र, प्रभुनाथ और श्रीप्रकाश गुप्ता हैं । इन चारों अफसरों की किसी न किसी मामले में जांच हो रही है

Also Watch:-Good Carbs v/s Bad carbs | Is carb really bad for us? Why

Also Read:-Road Accident:तेज रफ्तार कार आगे चल रहे वाहन से में जा लगी ,मां-बाप, दो बेटे के साथ दो बहुओं और पोते ने मौके पर दम तोड़ा

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.