UP DGP News :CM योगी से UP के कार्यवाहक DGP DS चौहान ,महाधिवक्ता UP सरकार अजय मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की

0 306
vnation file photo
vnation file photo

UP DGP News : CM योगी से UP के कार्यवाहक DGP DS चौहान ,महाधिवक्ता UP सरकार अजय मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की। कल उत्तर प्रदेश में इंटेलिजेंस के महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान (DS Chauhan) को राज्य के पुलिस महानिदेशक (DFGP) का प्रभार दे  दिया गया . यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ने उनकी नियुक्ति की चिट्ठी जारी की. IAS अवनीश अवस्थी की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया था । आरआर-1987 के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद से स्थानान्तरित हो जाने के फलस्वरूप शासन द्वारा जनहित में आपको पुलिस महानिदेशक,अभिसूचना के पद के दायित्वों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष),का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का निर्णय लिया गया है.”

यूपी सरकार ने बुधवार को IPS मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से हटा दिया था. सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया. उनके हटने के बाद नया डीजीपी कौन होगा इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है.

IPS के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी गोयल को पिछले साल जुलाई में ही राज्य का पुलिस प्रमुख बनाया गया था. अंतरिम आदेश के तहत उन्हें पुलिस महकमे में नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक पद पर भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही यूपी के नए डीजीपी की तैनाती की घोषणा की जाएगी

ये भी पढ़े –Happy Birthday Sunny Leone:Past की करनजीत कौर लेकर Present की सनी लियोन तक झेलना पड़ा काफी कुछ..

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.